लड्डू गोपाल का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा शख्स, मंजर देख सब रह गए हैरान

इस पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें रिंकू को लड्डू गोपाल की मूर्ति को सीने से लगाते देखा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां एक भक्त अपने लड्डू गोपाल की मूर्ति के ‘चोट’ लगने पर उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस लेकर अस्पताल पहुंच गया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ, भक्त अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों को देख कर फूट-फूट कर रोने लगा। जिसे देख कर डॉक्टरों ने उसके लड्डू गोपाल का चिकित्सीय परीक्षण कर उपचार किया।

दरअसल ये पूरा मामला, शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का है। जहां रहने वाला रिंकू मंगलवार यानी 26 मार्च की शाम लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति को लेकर सरकारी एंबुलेंस से स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंच गया। वहां पहुँच कर उसने डॉक्टर को बताया कि, उसके लड्डू गोपाल को नहलाते समय हाथ से छूटने के कारण चोट लग गई। इस दौरान उसने डॉक्टरों से विनती किया कि उनका फौरन इलाज किया जाए।

इस पूरे मामले पर अब खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की, रिंकू नाम का एक व्यक्ति मंगलवार शाम एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर सरकारी अस्पताल आया था। जहां उसने रट हुए बताया कि, वह शाम को लड्डू गोपाल को नहला रहा था, तभी वह उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर गए, जिससे उन्हें चोट लग गई है।

बहरहाल, रिंकू के इस तरह की भक्ति भाव को देख कर चिकित्सकों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति जांच कर दवा लगाई। मगर इन सबसे भी रिंकू का दिल नहीं माना, वो लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे समझा बुझा कर करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से ‘छुट्टी’ दे दी।

शाहजहांपुर अस्पताल में ये जो कुछ भी हुआ उस मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें रिंकू को रोते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को चूम चूमते और सीने से लगाते देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button