
पंजाबी फिल्मो और गानों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिमांशी खुराना आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए उन्हें खूब सराहना मिलती है. इस बीच हिमांशी का नया बोल्ड लुक सामने आया है. जिसमे उन्होंने बैकलेस गाउन पहना है. उनके इस लुक ने फैंस के दिलो की धड़कन को बढ़ा दिया है. sea green कलर के गाउन में हिमांशी ने बेहद ही किलर पोज़ दिया है.
हिमांशी वैसे तो पंजाबी फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेसेज़ , सिंगर, में काफी पॉपुलर है. पर उन्हें सबसे ज्यादा लाइमलाइट बिग बॉस 13 से मिली. इस शो में आने के बाद हिमांशी की फैन फोल्लोविंग भी काफी बढ़ गयी. मौजूदा समय हिमांशी के इंस्टग्राम पर 10.4 मिलियन फोल्लोवेर है. एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में बहुत तरक्की कर ली.

हिमांशी अक्सर ही चर्चा में रहती है, कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेके तो कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. बिग बॉस में हिमांशी और आसिम रिआज़ के बीच नज़दीकियां देखने को मिली। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे और अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकारा. बात करे अगर उनके वर्क फ्रंट की तो हिमांशी और आसिम का नया गाना ” किसी और के हो सके ” 01 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगा. जिसे अंकित तिवारी ने गाया है.