फिल्म जवान का सॉन्ग “नॉट रमैया वस्तावैया” हुआ रिलीज, शाहरुख खान का दिखा अलग अंदाज

शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के साथ कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर फिर से एन्ट्री मारने वाले है। फैंस भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है। फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है।

शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के साथ कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर फिर से एन्ट्री मारने वाले है। फैंस भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है। फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। फैंस की इस एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए मेकर्स एक-एक कर मूवी के गाने रिलीज कर रहे हैं। ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ के बाद अब फिल्म का तीसरा गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ रिलीज कर दिया गया है।

जवान के इस गाने में किंग खान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। ढेर सारी हसीनाओं के बीच उनका ‘रमैया वस्तावैया’ हुक स्टेप गाने में चार चांद लगा रहा है। वहीं, नयनतारा के साथ शाहरुख ने ठुमके लगाए हैं, जिसमें उनका रोमांटिक और कूल अंदाज दोनों नजर आ रहा है। ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने का म्यूजिक अनिरुद्ध चविचंद्रन ने किया है। वहीं इसके डांस स्टेप्स वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किए हैं।

इस गाने के गायकों की बात करें तो अनिरुद्ध रविचंद्रन, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने इस मजेदार और पार्टी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है। गाने की वाइब ही ऐसी है कि फैंस भी ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ के दीवाने हो गए हैं। खासकर नयनतारा के साथ उन्हें शाह रुख खान की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा ने भी किंग खान के साथ ठुमके लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV