Bhojpuri: छठ में ट्रेड कर रहें इन स्टार्स के गाने, खेसारी पवन में कौन है लिस्ट में नंबर वन पर

छठ महा पर्व का आज तीसरा दिन है. ऐसे में आज अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पर्व छठ का हो और भोजपुरी गानों की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. पिछले लंबे समय से भोजपुरी इंडस्ट्री छठ की भक्ति में डूबी नजर आ रही है.

Desk: छठ महा पर्व का आज तीसरा दिन है. ऐसे में आज अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पर्व छठ का हो और भोजपुरी गानों की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. पिछले लंबे समय से भोजपुरी इंडस्ट्री छठ की भक्ति में डूबी नजर आ रही है. ऐसे में सारे कलाकारों के गाने रिलीज किए गए जो एक नए रिकार्ड स्थापित करने में लगे है.

आलम ये है कि कई दिनों से यूट्यूब पर छठ के भोजपुरी गाने एक के बाद एक कर ट्रेंड कर रहें है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि कौन सा गाना सबसे ज्यादे देखा जा रहा है. वही किस कलाकार का कौन सा गाना ट्रेंड कर रहा है.

‘पटना के घाट’ ( Patna Ke Ghat )

इस साल सबसे ज्यादे पवन सिंह ( Pawan Singh ) का गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है. गाना ‘पटना के घाट’ ( Patna Ke Ghat ) को लोगों को काफी प्यार मिल रहा है. ट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. ये ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 2 पर बरकरार है और भोजपुरी छठ गीतों में नंबर वन पर बना हुआ है. गाने को खबर लिखे जाने तक 54 लाख व्यू मिल चुके है.

‘नारियल’ ( Nariyal )

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राघवानी का छठ गीत ‘नारियल’ (Nariyal) ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और भुजपुरी लिस्ट में दूसरे नंबर है. इसे 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज (Khesari lal-Shilpi Raj Songs) ने गाया है

‘पटना के घाट पे’ (Patna Ke Ghat Pe)

यूट्यूब पर खेसारी लाल ( Khesari Lal Yadav ) का गाना ‘पटना के घाट पे’ (Patna Ke Ghat Pe) भी इन दिनों ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल रहा है. गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. गाने को आरोही सिंह नें मुख्य भूमिका निभाई है.

‘महिमा महान’ (Mahima Mahan)

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav )के सारे गाने इस बार लोगों को काफी पसंद आ रहे है. खेसारी का गाना ‘महिमा महान’ (Mahima Mahan )को भी दर्शकों के काफी व्यू मिलें हैं. गाने को खेसारी लाल ने गाया है वही इस गाने में आस्था सिंह और खेसारी लाल यादव ने निभाया है.

Related Articles

Back to top button