
शाहरुख खान की पठान की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म टिकट खिड़की पर लगातार झंडे गाड़ रही है| फिल्म ने अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले हैं, जिन्हें पीछे छोड़ना किसी भी फिल्म के लिए भविष्य में काफी मुश्किल होने वाला है। इस बीच पठान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आइए जानते हैं कि शाहरुख की फिल्म ने अब कौन सा नया कारनामा कर दिखाया है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पठान का जलवा खत्म नहीं हुआ है।
रिलीज के 21वें दिन दिन भी पठान ने करोड़ों की कमाई की है, जिसके चलते फैंस खुश हैं| हालांकि धीरे-धीरे फिल्म की कमाई पर असर पड़ना शुरु हो गया है। इसी बीच नए आंकड़ों के अनुसार शाहरुख खान की पठान ने 535 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी जारी है। इसके अलावा फिल्म के आंकड़े ने आमिर खान की दंगल को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। पठान की 21वें दिन की कमाई की बात करें तो मंगलवार को फिल्म की कमाई में की गिरावट देखने को मिली है।
फिल्म ने 3 हफ्तों में देश में करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस सफलता से खुश होकर फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए पार्टी का ऐलान किया है। मेकर्स ने गुरुवार को बताया कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान लोगों के लिए किफायती कीमतों में उपलब्ध होगी। फिल्म को पूरे भारत में लोग केवल 110 रुपये में देख पाएंगे। हालांकि मेकर्स के इस ऐलान से कार्तिक आर्यन के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इस फ्राइडे सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा भी रिलीज हो रही है और पठान के इस ऑफर से ओपनिंग डे शहजादा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता हैं।