“अगले 5 वर्ष में राज्य का अर्थव्यवस्था होगा दोगुना…”, Rising Rajasthan Summit 2024 में बोले CM भजनलाल शर्मा

बता दें, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बटन दबाकर किया गया।

राजस्थान के जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हो चूका है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा भी मौजूद थें। मुख्यमंत्री ने इस समिट के उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण देते हुए अपने सरकार के उपलब्धियों को भी गिनाया।

उन्होंने कहा कि हमने अपने 5 सालों में यहां की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम एक महत्वपूर्ण कदम ये समिट भी है। हमें इस समिट पर पूर्ण विश्वास है कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में ये समिट मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार ने राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले में 65% तक वृद्धि किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारा पूरा प्रयास है कि हम इस राज्य की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना कर दें। PM मोदी के नेतृत्व में हम सभी इस काम में प्रयासरत हैं। आने वाले समय में राज्य के अंदर 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे। इस दौरान CM शर्मा ने अपने कार्यकाल में ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को भी बताया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में राजस्थान के अंदर निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना हुआ है। राज्य के विकास को लेकर 35 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU किए गए हैं। ऐसे में यहां की नई विकास यात्रा में आप सभी हमारा साथ दें। बता दें, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बटन दबाकर किया गया।

Related Articles

Back to top button