
प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में राजस्व उप निरीक्षको को दुरस्त क्षेत्रों में कार्य संपादित हेतु देश की प्रतिष्ठित हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी के द्वारा बीते शुक्रवार को 320 बाईकों का जखीरा मुख्यमंत्री से फ्लैग ऑफ करा सूबे के विभिन्न पर्वतीय जनपदों को रवाना किया गया था। वही चंपावत जनपद में मोटरसाइकिल की पहली खेप टनकपुर तहसील परिसर में पहुंच गई है।

देहरादून से हीरो मोटो क्रॉप लिमिटेड कंपनी द्वारा पहली लौट में जहां चंपावत जनपद में तीन मोटरसाइकिल राजस्व निरीक्षकों के दूरस्थ क्षेत्र में कार्य संपादन हेतु भेजी गई है। जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के मौजूदगी में पहुंची इन मोटरसाइकिल को टनकपुर प्रशासन द्वारा रिसीव किया गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की सराहनीय पहल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन बाइकों के मिलने से पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्र तक जहां राजस्व पटवारियों की पहुंच हो सकेगी। साथ ही आम जनता के विभिन्न अभिलेखों के निर्माण हेतु राजस्व प्रशासन के स्थलीय निरीक्षण हेतु राजस्व उप निरीक्षकों को इसका फायदा भी पहुंचेगा। इसके साथ ही सरकार जनता के द्वार की सोच भी साकार होगी। वही जिलाधिकारी ने कहा की चंपावत जनपद में पहली खेप में तीन मोटरसाइकिल जहां पहुंची हैं वही धीरे-धीरे राजस्व निरीक्षकों के लिए अन्य बाइक भी जिले में पहुंचेगी। जिससे राजस्व प्रशासन को अपने प्रशासनिक कार्यों के संपादन में सहायता मिलेगी।
रिपोर्ट- दीपक फुलेरा