इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में डिनर सहित ये चीजें हैं शामिल, देखे पूरा शेड्यूल

31 अगस्त की ही रात को एक खास डिनर का आयोजन रखा गया है.जिसकी मेजबानी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.

दिल्ली- विपक्षी महागठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली बैठक का शेड्यूल जारी हो गया है.इस बैठक का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हायात होटल में होगा.

बता दें कि 31 अगस्त इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मुंबई पहुंचेंगे. शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा.जिसके बाद सभी नेता अनौपचारिक तौर पर बैठक करेंगे. 31 अगस्त की ही रात को एक खास डिनर का आयोजन रखा गया है.जिसकी मेजबानी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.

जानकारी सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन का मेन कार्यक्रम 1 सितंबर को होगा.इसके पहले गठबंधन के नेताओं का एक ग्रुप फोटो सेशन भी होगा.नेताओं की बैठक शुरु होने से पहले गठबंधन का लोगो भी जारी किया जाएगा. गठबंधन में शामिल दलों के नेता महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित लंच में भी हिस्सा लेंगे.

इस तरीके से रहेगा कार्यक्रम…

शेड्यूल के मुताबिक 31 अगस्त को शाम 6 बजे बैठक में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सभी की अनौपचारिक बैठक होगी. इसके बाद रात 8 बजे सभी नेताओं के लिए स्पेशल डिनर रखा जाएगा. 1 सितंबर को करीब 1 बजे के आस-पास सभी नेताओं का फोटो सेशन भी शामिल हैं. इस बैठक में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री और 26 पार्टियों के लगभग 80 नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ये है पूरा शेड्यूल
31 अगस्त, शाम 6 बजे प्रतिनिधियों का स्वागत
31 अगस्त, 6 :30 पर अनौपचारिक बैठक
31 अगस्त, उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर
1 सितंबर, ग्रुप फोटो सेशन
1 सितंबर, गठबंधन लोगो का अनावरण और बैठक
1 सितंबर, एमपीसीसी और एमआरसीसी की ओर से लंच
1 सितंबर, 3:30 पर इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके अलावा इंडिया गठबंधन संयोजक को लेकर भी खूब बातें चल रही थी, कई नामों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी. इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन होगा. गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं, इसे काफी अहम माना जा रहा है. सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि या संयोजक पद पर कोई फैसला होगा भी, या नहीं.

क्योंकि नीतीश कुमार ने संयोजक पद को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि मैं इस बात पर शुरु से कायम हूं कि मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है. मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वकांक्षाएं नहीं है. मुझे कोई पद नहीं चाहिए. हालांकि जेडीयू की ओर से कहा गया है कि ये पद कांग्रेस के किसी अन्य नेता या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे को मिले.

खैर अब देखने वाली बात ये हैं कि इस बैठक में संयोजक पद को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जाता है या नहीं ?

Related Articles

Back to top button