मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक आज, 28 दलों के दिग्गज नेता होंगे शामिल

मुंबई में आज I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें 28 विपक्षी दलों के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के संयोजक की घोषणा हो सकती है.

डिजिटल डेस्क; मुंबई में आज I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें 28 विपक्षी दलों के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के संयोजक की घोषणा हो सकती है. साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से PM के चेहरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, अबू आजमी, RLD से जयंत चौधरी, शाहिद सिद्दीकी शामिल होंगे. इसके अलावा ममता बनर्जी समेत राजद, जदयू और एनसीपी के भी कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में हुई थी. वहीं, दूसरी बैठक बेंगलुरु में संपन्न हुई. जिसमें गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया था, जिसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस तय हुआ. इस बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. सभी ने एक स्वर में 2024 बीजेपी को हराने की बात भी कही थी.

वहीं, अब मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव गुट) को करना है. कहा जा रहा है इस बैठक में गठबंधन के झंड़े को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजन के नाम पर भी मुहर लग सकती है.

Related Articles

Back to top button