
चर्चित वेब सीरीज गंदी बात से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री आभा पॉल (Aabha Paul) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अलग बात है कि अभिनेत्री के उनके काम से ज्यादा उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती के चर्चे रहते हैं.

अभिनेत्री आभा पॉल हमेशा लाइमलाइट में बने रहने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेती हैं.

वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी तरह से करना जानती हैं. आए दिन वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड से बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

हाल ही में पोस्ट की गई अभिनेत्री आभा पॉल की तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. तस्वीर में अभिनेत्री ने बोरी से बनी हुई एक ड्रेस पहनी हुई हैं।

जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं – बोरी ड्रेस. अभिनेत्री को इस अंदाज में देख कर फैंस और नेटिज़ेंस अब उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं.

आभा पॉल अक्सर ही अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं. वे अब उर्फी जावेद भी इस मामले में आगे निकल रही हैं. दोनों के ड्रेसिंग सेंस को देखकर यही लगता है जैसी कि आभा उर्फी के नक्शे-कदम पर चल रही हैं।

आपको बतादें की अभिनेत्री आभा पॉल ऑल्ट बालाजी फिल्म्स की वेब सीरीज़ XXX में भी काम कर चुकी हैं. इसके अतिरिक्त वह वेब सीरीज गंदी बात में भी अपनी बोल्डनेस और अदायगी का तड़का लगा चुकी हैं.