इजरायल और हमास के बीच जंग में ये अस्पताल बना हैं मुख्य केंद्र, इसकी वजह सामने आई ये !

अल शिफा अस्पताल लड़ाई का केंद्र बन चुका है. हमासी लड़ाके और इजरायली सैनिक इसी के इर्दगिर्द घूमते हुए दिखाई दे रहे है.

डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. और इस जंग का केंद्र पूरा गाजा पट्टी हैं. पर इस वक्त जो मेन टारगेटड एरिया हैं वो एक अस्पताल है. और इस अस्पताल का नाम है…अल शिफा अस्पताल

अल शिफा अस्पताल लड़ाई का केंद्र बन चुका है. हमासी लड़ाके और इजरायली सैनिक इसी के इर्दगिर्द घूमते हुए दिखाई दे रहे है.

इजरायली सैनिकों की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये अस्पताल पूरे शहर से सबसे ज्यादा सुविधाओं से लैस और भरपूर है.जिसका इस्तेमाल करके हमासी लड़ाके अपने आप को सेफ महसूस करते हैं.आरोप ये भी है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे हमासी लड़ाकों ने अपना सेंटर बना रखा है.जहां से वो चीजों को ऑपरेट करते हैं.

वहीं अस्पताल को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से जानकारी दी गई कि अस्पताल को कई मासूमों ने अपना ठिकाना बना रखा है. और कई लोग यहीं पर छिपे हुए है.

Related Articles

Back to top button
Vertikální záhony: Skvělá