देश में टॉप 3 में शामिल हुआ यह थाना, गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा अवार्ड

चंपावत के एसपी देवेंद्र पिच्छा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण कुमाऊं रेंज हल्द्वानी पहुंचे जहां आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एसपी चंपावत और एसओ बनबसा को बुके देकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई।

रिपोर्ट- दिनेश पाण्डेय

देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थाने की श्रेणियों में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के चंपावत का बनबसा थाना चिन्हित हुआ है। जिसे 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे। चंपावत के एसपी देवेंद्र पिच्छा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण कुमाऊं रेंज हल्द्वानी पहुंचे जहां आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एसपी चंपावत और एसओ बनबसा को बुके देकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके के क्षेत्र का बनबसा थाना देश के तीसरे नंबर के थाने में सिलेक्ट हुआ है मानव तस्करी, नशे, कैसीनो तथा विभिन्न प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने में और सफल पुलिसिंग करने में चंपावत पुलिस और बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा कि यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है। जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानित करेंगे।

आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत नेपाल बॉर्डर का थाना भी है लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है।

Related Articles

Back to top button