
Bollywood Desk: भोजपुरी सिंगर,एक्टर और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने अपने राजनीतिक जीवन से थोड़ा वक्त निकालकर अपने फैंस के लिए एक नया रोमांटिक गाना गाया है. लम्बे अरसे बाद मनोज ने गाना गाया है. लोग इसे बेहद पसंद कर रहें है. भोजपुरी में एक नया प्रयोग करते हुए ये गाना रिलीज़ किया गया है. गाने के बोल है ‘दिलदार’. ख़ास बात ये है कि मनोज तिवारी के साथ इस गाने में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गानों को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा भी नजर आए हैं.
गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गाने की शूटिंग बनारस के गंगा घाटों पर की गयी है. नाव पर बैठ कर मनोज तिवारी और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा एक फ्रेम में नज़र आये हैं. इस गानें को खुद मनोज तिवारी ने गाया है, गाने को संगीत से सजाया है बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने, गाने खुद मनोज तिवारी ने लिखा है. क्लिक रिकॉर्ड के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज़ किया गया है. अभी तक लाखो लोगों ने इस गाने को सुना है.
हाल ही में इस गाने के लिए दिल्ली में एक म्यूजिक इवेंट रखा गया जहाँ पर इसको रैली किया गया. लॉंच के इस मौके पर मनोज तिवारी ने अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बात की और साथ ही भोजपुरी सिनेमा में फूहड़ गाना गाने वाले सितारों पर ताना मारा. मनोज तिवारी ने कहा कि भोजपुरी गानों का भी आदर होना चाहिए हमने भोजपुरी में एक नयी शुरुआत के लिए मुहीम छेड़ी है. इस मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार हिंदी गांव को आदर पूर्वक सुना जाता है ठीक उसी प्रकार भोजपुरी गानों का भी अपने में एक महत्व है और इनका भी एक मतलब है. भोजपुरी को भी लोग आदर से सुने ऐसे गाने आने चाहिए.
25 मार्च 1996 को मनोज तिवारी ने गाया था अपना पहला गाना
मनोज तिवरी ने बताया कि उन्होंने पहली बार 25 मार्च 1996 को अपना पहला गाना गाया था और मार्च का महिना मेरे लिए हमेशा ही खास रहा है. इस गाने के साथ ही मैंने अपने 5 हजार गाने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है. इस गाने में न सिर्फ मेरा संगीत अलग है, बल्कि इतने सालों के लुक से हटकर मुझे लुक दिया गया है’. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ‘मैं अपने इस गाने से किसी का अनादर नहीं करना चाहता हूं, भोजपुरी सिनेमा में हर कोई अच्छा गाना गाता है. मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि हमें थोड़े साफ सुथरे गाने ज्यादा से ज्यादा बनाने चाहिए.
अब तक का सबसे महंगा भोजपुरी गाना
मनोज तिवारी द्वारा गाया गया और संगीतकार विशाल मिश्रा द्वारा संगीतों से सजाया गया यह रोमांटिक गाना दिलदार अब तक भोजपुरी का सबसे महंगा गाना है. इस म्यूजिक वीडियो का बजट 80 लाख रुपए हैं’. सुपरस्टार मनोज तिवारी ने बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा के साथ मिलकर इस गाने को खूबसूरती से गाया, तो वही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विशाल सिंह आदित्य और कलश एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित पर यह गाना फिल्माया गया है.