बॉलीवुड में अपने गानों को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाले सिंगर टोनी कक्कर का नया गाना आज 21 जून को रिलीज़ हुआ है. उन्होंने इस गाने को अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है. उनके गाने का नाम ” ज़िन्दगी बता दे ” है. टोनी का यह एक एल्बम सॉन्ग है.
इसके पहले टोनी का सॉन्ग Mud Mud Ke के रिलीज़ हुआ था. जिसमे एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez और Michele Morrone रोमांस करते नज़र आ रहे थे. इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी प्यार के साथ – साथ काफी ट्रोल भी किया गया था. टोनी को अक्सर उनके गानों में एक ही लाइन को रिपीट करने के लिए ट्रोल किया जाता है. पर इस बात का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो वही गाने बनाते है जो उन्हें अच्छे लगते है.