Covid Update: कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 60 हजार के नीचे, 24 घंटे में 5,439 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमण की दर में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। देश में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 60 हजार के नीचे आ गई है। लेकिन कोरोना महामारी के 2 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के हजारों मामले प्रतिदिन आ रहे हैं

Desk: देश में कोरोना संक्रमण की दर में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। देश में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 60 हजार के नीचे आ गई है। लेकिन कोरोना महामारी के 2 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के हजारों मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 5,439 नए केस सामने आये हैं। वहीं 22,031 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछल 24 घंटे में कोरोना के 5,439 नए केस आये और 22,031 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 65,732 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 26,36,224 डोज़ लगी हैं। पिछले 24 घंटे मे 3,20,418 जांचें की गई हैं।

देश में कोरोना से अब तक कुल 4,38,25,024 ठीक हुए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.66% , एक्टिव केस 0.15% है। देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 212.17 करोड़ डोज़ लगी है। 94.23 करोड़ लोगों को दूसरी डोज और 15.66 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button