Delhi: कल से खुलेगा दिल्ली एम्स का ट्रामा सेंटर, अब आम लोग भी करा सकेंगे अपना इलाज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के कारण लगी सारी पाबंदियां हटा ली. अब इसके बाद एम्स प्रशासन ने भी नया आदेश जारी किया है. दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में सामान्य लोग इलाज करा पाएंगे. अभी तक यहाँ पर केवल कोविड मरीज़ों का इलाज चल रहा था. कोरोना की तीसरी लहर के बाद से ही एम्स प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में कोरोना के अतिरिक्त सभी प्रकार के रोगियों के इलाज के लिए रोक लगा दी थी. अब प्रशासन ने अनुमति जारी की है कि ट्रामा सेन्टर में लोग अपना इलाज करा सकेंगे.

गौरतलब है कि एम्स ट्रामा सेंटर में एक्सीडेंट से सम्बंधित मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन कोरोना काल में इसके बंद हो जाने से मरीजों को काफी दिक्कत सहनी पड़ती थी. आज आदेश जारी किया गया कि सोमवार से यहां इलाज फिर से शुरू हो जायेगा.


इससे लोगो को सहूलियत मिलने की काफी संभावनाएं है. एम्स प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की जिसमे कहा गया कि ट्रामा सेंटर को आम मरीजों के लिए चालू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही इसके लिए ट्रामा सेंटर के कर्मचारियों को रिहर्सल करने का भी आदेश दिया गया है. सोमवार से सेवाएं शुरू होने के बाद 2 मार्च से एम्स ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में मरीजों का ऑपरेशन भी शुरू कर दिया जाएगा. आदेश के मुताबिक, इमरजेंसी ट्रामा के मरीज और सभी इमरजेंसी सर्जरी को मुख्य अस्पताल में किया जाएगा.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, स्थिर मरीजों का ऑपरेशन सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जाएगा. आपातकालीन ऑपरेशन थिएटर में आवश्यकता के अनुसार मरीजों को ऑपरेशन के लिए सुविधा उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोविड जांच कराने की जरूरत नहीं होगी. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसले लिए हैं.

Related Articles

Back to top button