देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 6 व 7 फरवरी को दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 92 वर्षीय स्वर साम्राज्ञी लता जी का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 6.30 बजे देश की स्वर कोकिला का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंत्येष्टि की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी दिवंगत लता जी को श्रद्धांजलि देने मुंबई जाएंगे।
मृदुल गायन से सबका दिल जीत लेने वाली लता जी का जाना देश में गायन के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। दिवंगत स्वर कोकिला के देहावसान पर केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि भारत दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाएगा और अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया, “लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 2:30 बजे सार्वजनिक दर्शन के लिए शिवाजी पार्क में रखा जाएगा और बाद में शाम को महान गायिका का राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा।”
लता जी ने भारतीय गायन के क्षेत्र में मन को छू लेने वाली धुनों की लंबी विरासत को पीछे छोड़ा है। लता जी का गायन आने वाले दशकों तक भारतीयों के कानों में गूंजता रहेगा। देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के तमाम दिग्गजों ने स्वर कोकिला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। राष्ट्रीय शोक के दौरान कृतज्ञ राष्ट्र अपनी चहेती गायिका को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।