उमेश पाल हत्याकांड: एक इंस्पेक्टर और तीन दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों का तबादला

प्रयागराज में एक इंस्पेक्टर और तीन दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि माफिया अतीक गिरोह से नजदीकियों के चलते ये तबादले हुए हैं

प्रयागराज में एक इंस्पेक्टर और तीन दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि माफिया अतीक गिरोह से नजदीकियों के चलते ये तबादले हुए हैं। ट्रांसफर आदेश में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण बताया गया है। प्रयागराज पुलिस की संस्तुति पर आठों पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है।

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अतीक के दफ्तर से 74.62 लाख कैश बरामदगी मामले में अब ईडी की भी एंट्री होगी। ईडी टीम लाखों की बरामदगी मामले जांच करेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों का बयान भी ईडी दर्ज करेगी। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक गिरोह की मदद करने की बात सामने आने पर आठ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है।

इनमें से एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को प्रयागराज से हटाकर दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। ये कार्रवाई गोपनीय जांच के आधार पर मिली जानकारी के बाद की गई है। इसके लिए लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस से आदेश जारी कर दिया गया है।

  • इनका हुआ तबादला
  • बाबर अली को कानपुर देहात
  • महफूज आलम को ललितपुर
  • मोहम्मद अयाज खान को बदायूं
  • सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर
  • दरोगा समी आलम को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय
  • करैली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद का सीतापुर
  • धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह का तबादला
  • दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय।

Related Articles

Back to top button