जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी-दंगा नहीं सौहार्द के टुकड़े करने का प्रायोजित पंगा है

वहीं अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर लिखा,“दंगा नहीं सौहार्द को टुकड़े- टुकड़े करने का प्रायोजित पंगा है,मज़हब को सुरक्षा कवच बना कर मानवता को लहूलुहान करने की साजिश से सभी को सावधान रहने की जरूरत ,सौहार्द हमारी ताक़त है,साम्प्रदायिकता तबाही है”

कानपुर हिंसा के बाद आज प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही देश के अन्य हिस्सो से भी प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरे सामने आई। दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर भी भारी प्रदर्शन हुआ। दरअसल ये प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

वहीं अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर लिखा,“दंगा नहीं सौहार्द को टुकड़े- टुकड़े करने का प्रायोजित पंगा है,मज़हब को सुरक्षा कवच बना कर मानवता को लहूलुहान करने की साजिश से सभी को सावधान रहने की जरूरत ,सौहार्द हमारी ताक़त है,साम्प्रदायिकता तबाही है”

वहीं इस पत्थरबाजी में एडीजी ज़ोन प्रयागराज़ प्रेम प्रकाश भी घायल हो गए। और एक अर्धसैनिक बल का जवान भी पत्थर लगने से घायल हो गया वही पत्थरबाजी के दौरान रोड पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गये। और प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक भी फूंक दिया। और एडीजी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

जिसके बाद उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं प्रयागराज में हालात तनावपूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न होने पाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर एक्शन हो जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग,वहां कार्रवाई करें सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।

Related Articles

Back to top button