Uorfi Javed : शर्म की सारी हदें पार कर उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखने वाले भी रह गए हैरान …..

बात अगर फैशन की हो और उसमे उर्फी जावेद का नाम न हो ये तो संभव ही नहीं है. अपने उर्फी को हमेशा ही ऊट पटांग कपड़े पहने देखा होगा, पर इस बार उर्फी ने जो ड्रेस पहनी है उसे देखकर तो आप भी चौक जायेंगे. हाल ही में उर्फी को पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया है जिसमे उन्होंने बेहद ही बोल्ड तरीके से खुद को प्रेजेंट किया.

उर्फी ने ग्रीन कलर का स्वीम सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने नेट से बनी स्कर्ट पहनी है जिसका पहनना और न पहनना एक जैसा ही साबित हो रहा है. उर्फी का ये लुक देखकर हर कोई उनके दिमाग की तारीफ कर रहा है कि आखिर उर्फी इतने यूनिक आइडियाज लाती कहाँ से है.

इसके पहले भी उर्फी ने अपनी ड्रेसेज़ से लोगो को चौंकाया है. हाल ही में उर्फी ने कैंडी से बनी ड्रेस पहनकर लाइमलाइट पायी थी. वो कब किस चीज़ से अपना पुटफट बना दे इसका आप और हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है. आपको उर्फी का कांच से बनी हुई ड्रेस और बोरा से बनी ड्रेस तो याद ही होगी. जिसे पहनने पर उर्फी को काफी ट्रोल किया गया था. पर उर्फी फर भी अपनी आदतों से बाज नहीं आती है.

Related Articles

Back to top button