
जहां एक तरफ योगी सरकार गांव और शहरों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रही है लेकिन आज भी देवरिया जिले में 41 तालाबों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है आज भी इन तालाबों को जिला प्रशासन के अफसर ढूंढ रहे हैं यानी कि इन तालाबों को आज भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया यह मैं नहीं या जिला प्रशासन के अधिकारी बता रहे हैं ।
दरअसल देवरिया जनपद में खतौनी ग्राम की संख्या 2221 हैं जिनमें 8490 सरकारी तालाब और पोखरे है।लंबी जाँच के बाद 66 सरकारी तालाब जिला प्रशासन के नजर में आए जिनमें अतिक्रमण कर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य करा लिया है वही अब तक अफसरों ने 25 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया लेकिन 41 पोखरी,तालाब अभी भी नहीं मिल रहे है।
जिसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने जनपद के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को पत्र लिखा है।मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद ने बताया कि बहुत जल्द ही 41 तालाबो को अस्तित्व में लाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।