
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के पास कूड़ाघर के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा था। जिसे देख आने जाने वाले राहगीरों में हलचल मच गई और देखते ही देखते घायल युवक के पास भारी भीड़ जुट गई। युवक के घायल होने की सूचना तुरंत ही स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज काशीपुर तिराहा को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक की गर्दन पर गभीर चोट आई हुई थी। डॉ द्वारा युवक का उपचार किया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। इस संबंध जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कटघर अनूप सिंह ने बताया कि काशीपुर तिराहा चौकी इंचार्ज को किसी राहगीर से सूचना मिली की राम गंगा नदी के डियर पार्क के पास कूड़ा घर पर एक व्यक्ति पड़ा है। वहां पर भीड़ लगी हुई है।
इस सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति वहां है और उसके पास में एक सर्जिकल विलेट बड़ी है। पूछने पर उसने अपनी जेब की तरफ इशारा किया उसकी जेब से एक पर्ची निकली जिस पर नाम लिखा हुआ था बलवीर सन ऑफ चुरामल, कानूनगोयान मोहल्ला थाना मुगलपुरा। पूछने पर उसने बताया कि उसने स्वयं सर्जिकल ब्लेड खरीदी है। और उसने स्वयं ही उस ब्लेड से खुद को मारा है।
परिजनों को इसकी सूचना दे दी है यह जानकारी मिली है कि वह नशेड़ी था और अक्सर घर के बाहर रहता था। एवं इस संबंध में जानकारी देते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का कहना है कि 108 एंबुलेंस की मदद से एक घायल व्यक्ति को लाया गया है उसकी गर्दन के सामने काफी गहरी चोट लगी हुई थी। उसको तुरंत भर्ती करके जीवन ओटी में भेजा गया है। हमारी तरफ से उसके उपचार की पूरी कोशिश की गई लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।