पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण में आएगी तेजी, इलाहाबाद हाईकोर्ट के 6 नए एडिश्नल जजों ने ली शपथ…

शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित किया गया. सभी एडिश्नल जज अधिवक्ता कोटे से नियुक्त किए गए. इन सभी जजों का कार्यकाल दो साल के लिए होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट में छह नए एडिश्नल जजों के शपथ लेने से जजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है. जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट को आज छह नए एडिश्नल जज मिले हैं. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने नवनियुक्त जजों को एडिश्नल जज पद की शपथ दिलाई है. चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता से नियुक्त किए गए सैयद कमर हसन रिज़वी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता को एडिश्नल जज पद की शपथ दिलाई.

इसके अलावा नंद प्रभा शुक्ला, क्षितिज शैलेंद्र और विनोद दिवाकर को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिश्नल जज पद की उन्होंने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित किया गया. सभी एडिश्नल जज अधिवक्ता कोटे से नियुक्त किए गए.

इन सभी जजों का कार्यकाल दो साल के लिए होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट में छह नए एडिश्नल जजों के शपथ लेने से जजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है. जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं. अब तक सबसे ज्यादा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 108 तक रही है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की बढ़ने से निश्चित तौर पर मुकदमों की सुनवाई और निस्तारण में तेजी आएगी. मौजूदा समय में इलाहाबाद हाईकोर्ट में साढे दस लाख से ज्यादा मुकदमे पेंडिंग है. एडिशनल जजों के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सभी न्यायमूर्ति, अधिवक्ता और हाईकोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button