UP: आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें, भैंस-बकरी चोरी समेत 20 मामलों में कोर्ट तय करेगी आरोप…

रामपुर के बागी विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज कई मुकदमों में आरोप तय होंगे. बता दें, भैंस-बकरी चोरी समेत 20 मुकदमों की कोर्ट में होगी। इन 20 मामले में अब जल्द ही सुनवाई शुरू हो जाएगी.

बता दें, आज कोर्ट इस मामले में आरोप तय करेगी. कोर्ट में आजम समेत सभी आरोपियों को हाजिर होना होगा. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में मामला चल रहा है.

बता दें, इससे पहले रविवार को उत्तरप्रदेश की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए मतगणना हुई. रामपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की जीतने के बाद सपा नेता आजम खां ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर तमाम आरोप लगाए. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये चुनाव निष्पक्ष नहीं था.

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की हार के बाद आजम खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि रामपुर के लोगों की जीत को हार में बदला गया है. आजम खां ने कहा कि लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ा है और यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सरकार मशीनरी का जबरदस्त दुरूपयोग हुआ है और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

बता दें कि आजम खां के गढ़ रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने 42,192 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी निरहुआ 9 हजार से अधिक वोटों से लगातार आगे चल रहे हैं. सपा की पैठ से दोनों विधानसभा सीटें छीन जाने के बाद यह उम्मीद थी कि सपा के दिग्गज नेता एक बार फिर उपचुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाएंगे और सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. रामपुर से सपा प्रत्याशी की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा नेता आजम खां का यही तेवर देखने को मिला.

Related Articles

Back to top button