
सोमवार को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को भारत समाचार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज एंकाउंटर को लेकर कहा कि सरकार इस घटना को काफी संजीदगी से ले रही है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. भूपेंद्र चौधरी ने प्रयागराज हत्याकांड में संलिप्त हर एक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही. वहीं माफिया अतीक अहमद से पूछताछ मामले को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है. जो भी और जिससे भी पूछताछ की जरूरत होगी उन सभी से पूछताछ की जाएगी.
वहीं अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और इनके जैसे कई माफियाओं को इन्होंने पोषित किया है और अब कानून व्यवस्था की बात करते है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश को अपना दौर याद करना चाहिए. हमारी सरकार कानून व्यवस्था पर सख्त है और जो भी माफिया है उनको बख्शा नही जा रहा हैं.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अखिलेश का सिसोदिया को समर्थन पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है, उसे करने दे. उन्होंने कहा कि उनके (सिसोदिया) के कामों को हर कोई जानता है. जनता सब देख रही हैं. आप का एक मंत्री पहले से ही जेल में है. अगर भ्रष्टाचार करेंगे तो छोड़ा नही जाएगा.
वहीं भाजपा के संगठन विस्तार को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन में आंशिक परिवर्तन होना है क्योंकि संगठन के कुछ लोग सरकार में चले गए है. ऐसे में उन जगहों पर परिवर्तन होना है जोकि जल्द से जल्द होगा.