UP: आंख का ऑपरेशन कराने आई महिला से मांगी रिश्वत, पैसा लेने के बाद डाला लेंस तो चली गई आंखों की रोशनी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी और सख्त एक्शन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला जालौन जिले का है।

जालौन. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी और सख्त एक्शन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला जालौन जिले का है। यहां सरकारी अस्पताल में रिश्वत न देने पर एक महिला की आंखों की रोशन चली गई और उसका जीवन अंधकार मय हो गया। बता दें ये पूरा मामला उरई कोतवाली के जिला नेत्र चिकित्सालय का है।

जालौन के सरकार अस्पताल का यह हाल है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रिश्वतखोरी ने महिला की आंखों की रोशनी छीन ली। बताया जा रहा है, सरकारी अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराने आई महिला से रिश्वत का दबाव बनाया गया। पैसा लेने के बाद महिला की आंखों में लेंस डाला गया। जिसके बाद उसके आंखों की रोशनी चली गई।

पीड़ित महिला ने डॉक्टरों पर 7 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ जांच करने और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा है, जिला नेत्र चिकित्सालय में सरकारी डॉक्टरों की जगह प्राइवेट कर्मियों का नेत्र चिकित्सालय में जमावड़ा लगा रहता है। वहीं इस मामले में सीएमओ एन0डी0शर्मा ने कहा मामला संज्ञान में आया है। जांच कराएंगे।

Related Articles

Back to top button