
उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज है। यूपी में हो रहे उपचुनाव में आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग से शिकायत करने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव आज दिल्ली पहुंचे। प्रो.रामगोपाल यादव सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल और निष्पक्ष चुनाव को लेकर यूपी सरकार की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास गए हैं।
प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से दो जिलों के प्रशासन की शिकायत की है। उन्होने मैनपुरी, इटावा के डीएम और एसपी की शिकायत करते हुए उनको हटाने की मांग की। रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा, वोटर लिस्ट से सपा समर्थकों के नाम काटे जा रहे, जातीय आधार पर पोलिंग बूथ पर तैनाती हो रही, सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो रहा है, मैनपुरी,इटावा में अफसर धमकी दे रहे हैं।
सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने अभी हाल ही में आरोप लगाए थे कि मैनपुरी और इटावा के कलेक्टर और एसएसपी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होने कहा था कि एसडीएम को जिम्मेदारी दी गयी है कि तुम जाओ प्रधान और कोटा डीलर्स को पैसे दो और उनसे कहो कि अपनी अपनी पोलिंग जिताए वरना कोटा कैंसल हो जाएगा, प्रधान निलंबित हो जाएगा, दूसरे जितने लोग यहाँ ड्यूटी पे लगाए जा रहे हैं छाँट छाँट के यादव और मुसलमानों की ड्यूटी काट दी गयी, किसी की नहीं लगाई गयी।