UP: चंदौली पुलिस ने हाइकोर्ट लिखे लग्जरी कार से बरामद किया 46 ‌किलो गांजा, 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस ने बिहार बार्डर के समीप नौबतपुर पिकेट के पास से एक हाइकोर्ट लिखी लग्जरी कार से 46 किलो गांजा बरामद कर लिया। इस दौरान तीन अंतरजनपदीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी आरोपी गांजा की खेप उड़ीसा प्रयागराज जाने के फिराक में थे। पुलिस के दावा किया कि तस्करों से बरामद गांजा की कीमत सात लाख से अधिक है।

चंदौली. चंदौली जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस ने बिहार बार्डर के समीप नौबतपुर पिकेट के पास से एक हाइकोर्ट लिखी लग्जरी कार से 46 किलो गांजा बरामद कर लिया। इस दौरान तीन अंतरजनपदीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी आरोपी गांजा की खेप उड़ीसा प्रयागराज जाने के फिराक में थे। पुलिस के दावा किया कि तस्करों से बरामद गांजा की कीमत सात लाख से अधिक है।

दरअसल सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ओड़िसा से गांजे की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते प्रयागराज ले जाने वाले है। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी बिहार की तरफ से आ रही टाटा टिगोर कार को रोका गया। कार सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगे, परन्तु पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके कार सहित उसमें बैठे सवारों को धर दबोचा। पुलिस ने कार को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें कुल 46.25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब सात लाख रूपये है। पुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जिनकी शिनाख्त प्रयागराज के अनुज वाजपेयी, अनुरोध श्रीवास्त और प्रतापगढ़ के अमन सिंह के रूप में हुई।

तस्करों ने बताया कि प्रतापगढ़ के आकाश सिंह और विक्की शर्मा के द्वारा उन्हे गांजे को तस्करी के लिए दिया गया था। परन्तु पुलिस की सक्रियता से उन्हे दबोच लिया गया। एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि चेकिंग के दौरान गांजे की खेप के साथ गिरोह के तीन तस्करों की गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की खंगाले जा रहे है, सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जाएगी।

रिपोर्ट- रविकांत सिंह (चंदौली)

Related Articles

Back to top button