
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को दवाओं के सरकारी गोदाम पर छापेमारी की। डिप्टी सीएम ने मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम पर छापा मारा है। इस दौरान उन्हे करोड़ों की एक्सापायर्ड दवाएं मिलीं। डिप्टी सीएम ने कहा, एक-एक पाई की वसूली अफसरों से कराऊंगा।
बता दें छापेमारी के दौरान 16.40 करोड़ की एक्सापायर्ड दवाएं मिलीं। ये करोड़ो की दवाएं अस्पतालों तक पहुंची ही नहीं है। मेडिकल कॉर्पोरेशन ने दवाएं अस्पताल नहीं भेजी। करोड़ों की दवाएं गोदाम में रखे एक्सपायर्ड हो गई।
डिप्टी सीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए है। डिप्टी सीएम ने मौके पर वीडियोग्राफी कराई। डॉक्यूमेंट जब्त किए। स्वास्थ्य विभाग के एक IAS को साथ लेकर छापा मारा था। मौके पर बरामद सभी सबूत,रिकॉर्डिंग,कागजात जब्त कर लिए है।