
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 14 फरवरी को होना है इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में बरेली जोन के 8 जिलों की 48 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी , जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के बरेली जोन की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है ।
इतना ही नहीं एयर एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया है । बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया है कि बरेली जोन के 8 जिलों में 14 फरवरी को 48 विधानसभा क्षेत्रों में 11232 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा , जिसमें पीएसी की 14 कंपनी सात प्लाटून , सी ए पी एफ के 495 कंपनी , 11 प्लाटून , सीएपी की 206 कंपनी सीएपीएफ 701 कंपनी , 11 प्लाटून के साथ – साथ पर्याप्त मात्रा में जोनल मजिस्ट्रेट , जोनल पुलिस अधिकारियों , सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ।