लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीएसपी अध्यक्ष मायावती का ने कहा, कैडर के लोग लगातार काम कर रहे हैं। बसपा 2007 के चुनाव की तरह 2022 में भी परिणाम देगी। मैंने रिव्यू करके अपनी बात को रखा है। पोलिंग बूथ के कैडर के कामों की समीक्षा होगी। मायावती ने कहा सभी सीटें जितने पर रणनीति बनेगी।
उन्होने कहा BSP अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करती। बीएसपी ने एक फोल्डर तैयार किया है। गांव गांव तक बीएसपी अपना फोल्डर पहुंचाएगी। फोल्डर से पता चलेगा BSP ने क्या काम किए हैं। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जाए।