UP Election 2022 : PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, बोले – परिवारवादियों ने वैक्सीन पर भ्रम फैलाया

पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में गरीबों के सम्मान, सहूलियत के लिए काम हो रहे हैं। आज जरूरत के हिसाब से योजनाएं लागू की जा रही हैं। 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बहराइच में बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला किया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। जनसभा में उमड़े जनसैलाब पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का धन्यवाद जताया। पीएम मोदी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर कई ताबड़तोड़ हमले किये। उन्होंने कहा कि बहराइच की जनता ने 2014 से 2017 तक परिवारवादियों के कारनामे करीब से देखा है।

कानून व्यवस्था पर प्रदेश की योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारा है। यूपी में आज अपराधी-माफिया काबू में हैं और यूपी में डर का माहौल दूर हो रहा है। सपा पर परिवारवाद का सीधा आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, ”परिवारवादियों ने वैक्सीन पर भ्रम फैलाया, उन्होंने वैक्सीन को भी BJP का बताया लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

वहीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए यूपी का विकसित होना बहुत जरूरी है। आज यूपी में विकास की नई संभावनाएं दिख रही हैं। प्रदेश की योगी सरकार में योजनाओं का लाभ देने में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा। जहां एक तरफ देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा हैं वहीं यूपी के 15 करोड़ लोगों को भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में गरीबों के सम्मान, सहूलियत के लिए काम हो रहे हैं। आज जरूरत के हिसाब से योजनाएं लागू की जा रही हैं। 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे।

Related Articles

Back to top button