UP Election 3rd Phase Voting: सैफई में मुलायम का परिवार आज करेगा मतदान, इस कॉलेज में वोट डालेंगे अखिलेश-डिंपल और शिवपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैनपुरी की करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैनपुरी की करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।

इटावा के सैफई में मुलायम का परिवार भी आज मतदान करेगा,मुलायम परिवार का वोट अभिनव कॉलेज में पड़ेगा,अखिलेश यादव और डिंम्पल यादव मतदान करेंगी, शिवपाल यादव और आदित्य यादव भी वोट डालेंगे, प्रो. रामगोपाल यादव, अक्षय यादव भी वोट डालेंगे, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव भी मतदान करेंगे।

तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के 16 जिले जिसमें हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज,मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा,औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर,जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा जनपद में आज वोटिंग चल रही है। हालांकि कई जगहों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट के खराब होने के चलते अभी मतदान शुरु नहीं हो पाया है।

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए 2.16 करोड़ मतदाता वोट करेंगे, तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 627 में 97 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। तीसरे चरण के लिए 25794 मतदेय स्थल और 15557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

Related Articles

Back to top button