
लखनऊ. यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चौथे चरण की 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा भगवा रंग में रंगे नजर आए। मोहसिन रजा ने सेंट जॉन बास्को कॉलेज विवेक खंड में वोट डाला। बता दें, मोहसिन रजा पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे।
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा आज भगवा कुर्ता पहनकर वोट डालने पहुंचे। भगवा कुर्ते के जरिए मोहसिन रजा ने एक बड़ा संदेश भी दिया है। मंत्री ने संदेश दिया यूपी में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है। सीएम योगी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें, सीएम योगी हमेशा भगवा कुर्ते में नजर आते हैं।
यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। जिसमें पीलीभीत,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई,लखनऊ, उन्नाव,रायबरेली,फतेहपुर और बांदा जिले में मतदान हो रहा है। चौथे चरण में 624 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।