लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज होगा। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर आज वोटिंग होगी। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 7वें चरण के चुनाव में योगी सराकर के कई मंत्रियों की साख दाव पर है।
इन जिलों में होगी वोटिगं
अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा। जिसमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में आज मतदान होगा। वहीं रॉबटर्सगंज-दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही 75 महिला प्रत्याशी समेत 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। सातवें चरण में अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दलों की भी कड़ी परीक्षा होगी। बता दें, 10 मार्च को यूपी चुनाव के फाइनल परिणाम आएंगे।