UP Election: BJP पर बरसे ओवैसी, बताया किस पार्टी से करेंगे गठबंधन, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

कानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के जरिए प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने में जुटी एआईएमआएईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदद्दुीन ओवैसी आज कानपुर पहुंचे। इस दौरान ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। और छोटे दलों से गठबंधन भी करेंगे।

कानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के जरिए प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने में जुटी एआईएमआएईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदद्दुीन ओवैसी आज कानपुर पहुंचे। इस दौरान ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। और छोटे दलों से गठबंधन भी करेंगे।

रविवार को कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित जीआईसी ग्राउण्ड में एआईएमआएईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदद्दुीन ओवैसी ने जनसभा को सम्बोधित किया। शोषित वंचित समाज की जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से अपना सियासी ताकत दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजलिस यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, छोटे दलों के साथ मिल कर गठबंधन भी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि योगी मोदी सरकार में मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं। आजम खांन ने लोगों को नौकरियां दी तो वह उन्हें जेल में डाल दिया गया क्या सपा के उन पांच सालों में अखिलेश यादव ने कुछ भी नही किया। नरेन्द्र मोदी की सीबीआई का इस्तेमाल केवल मुसलमानों के खिलाफ किया जाता है। सीएए का कानून केवल मुसलमानों की वजह से रुका है, सियासी पार्टियों ने क्या किया।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है यूपी में 44 फीसदी लोग पोषण से महरूम है। हर मैदान में यूपी कमजोर है। बीजेपी ने हिंदू मुस्लिम किया। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। योगी मोदी को फिक्र नही है। बेरोजगारी में इजाफा हो गया बीजेपी के पास इसका इलाज नही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है। इन पुलिस वालों से यही कहना है कि हमेशा योगी जी मुख्यमंत्री नही रहेंगे। हम तुम्हारे जुल्मों को याद रखेंगे जब हालात बदलेंगे तो तुम्हें बचाने कौन आएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में डिप्टी सीएम मुसलमान को बनना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि सीसामऊ से मजलिस अपना प्रत्याशी उतारेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV