लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली और बांदा में कई ताबड़तोड़ रैलियों के बाद लखनऊ कैंट में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में संवाद करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का आज यूपी दौरा है। अमित शाह आज दोपहर 12.10 बजे तिंदवारी में जनसभा करेंगे, दोपहर 1.50 बजे ऊंचाहार में जनसभा करेंगे, शाम 3.15 बजे रायबरेली सदर में जनसभा, शाम 5.25 बजे लखनऊ कैंट में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में संवाद करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज बांदा दौरा है, अमित शाह मटौध मंडी हेलीपैड पर 12:45 पर उतरेंगे, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे, जनसभा के बाद 1:45 पर रायबरेली ऊंचाहार जाएंगे, अमित शाह की जनसभा मटौध मंडी स्थल पर होगी।