
फर्रुखाबाद. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज फर्रुखाबाद पहुंचे। यहां असदुद्दीन ओवैसी ने जिले की भोजपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब पहनने पर मचे घमासान पर बड़ा बयान दिया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 1 दिन हिजाब पहनने वाली बेटी देश के प्रधानमंत्री होगी, मोदी अगर यह कहते हैं कि मैं देश के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था तो मैं भी यह कहता हूं मेरी बेटी 1 दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेगी इसको कोई रोक नहीं पायेगा। अगर मैंने कह दिया तो बीजेपी और सपा के पेट में दर्द शुरू हो गया। हमारी बेटियों को मान सम्मान मिले हमारी बेटियों को ताकतवर बनाया जाए।
ओवैसी ने कहा सर पर टोपी पहनने और हिजाब पहनने से सब का दिमाग के ऊपर कोई कबर नहीं हो जाता और भारत के संविधान में यह हमारा अधिकार है कि हम हिजाब पहने या तो तुम्हारा और हमारा बुनियादी अधिकार है।