बसपा प्रत्याशी द्वारा नौनिहालों के हाथ में हाथी स्लोगन लगा झंडा दबाकर गांव में गली-गली भ्रमण किया जा रहा है। जिससे कोविड 19 का उल्लंघन हो रहा है वहीं पर आयोग द्वारा दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करने का दम भर रहा है।लेकिन चुनाव की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाकर गांव-गांव फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वहीं पर आयोग द्वारा चुनाव दौरान रैली और जनसभा भ्रमण पर रोक लगाई गई है। लेकिन विधानसभा के बसपा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी के लिए आयोग का आदेश मायने नहीं रखता क्षेत्र के पेशी का पुरवा गांव में 2 दर्जन से अधिक नौनिहालों के हाथ में झंडा बैनर हाथी स्लोगन का धमाका नारा लगाते हुए चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
इससे कोविड-19 का उल्लंघन के साथ साथ चुनाव आयोग के निर्देशों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। प्रत्याशी द्वारा नौनिहालों को पैसों का लालच देकर भीड़ की शक्ल में झंडा खड़ा कर गली में घुमाया जा रहा है इस चुनाव आचार संहिता का अनुपालन जिला प्रशासन के लिए चाइल्ड विधानसभा बसपा प्रत्याशी के लिए मायने नहीं रखता है।