UP Election: बांदा में BSP सुप्रीमो मायावती ने की जनसभा, SP-BJP और कांग्रेस पर किये तीखे प्रहार…

बांदा. यूपी विधानसभा में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सियासी अखाड़े में जोर आजमा रहे हैं। बसपा के गिरते जनाधार को बचाने के लिए खुद बसपा प्रमुख मायावती भी चुनावी रण में पूरी तरह से उतर आई है। कभी बुंदेलखंड बीएसपी का गढ़ हुआ करता था लेकिन वक्त के साथ ही बसपा के इस गढ़ में बीजेपी ने जबरदस्त सेंध लगाई और 2017 में पूरे बुंदेलखंड से बसपा का सफाया हो गया। 2022 के चुनाव में बसपा को संजीवनी देने आज मायावती ने बांदा में जनसभा को संबोधित किया है।

बांदा. यूपी विधानसभा में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सियासी अखाड़े में जोर आजमा रहे हैं। बसपा के गिरते जनाधार को बचाने के लिए खुद बसपा प्रमुख मायावती भी चुनावी रण में पूरी तरह से उतर आई है। कभी बुंदेलखंड बीएसपी का गढ़ हुआ करता था लेकिन वक्त के साथ ही बसपा के इस गढ़ में बीजेपी ने जबरदस्त सेंध लगाई और 2017 में पूरे बुंदेलखंड से बसपा का सफाया हो गया। 2022 के चुनाव में बसपा को संजीवनी देने आज मायावती ने बांदा में जनसभा को संबोधित किया है।

बसपा प्रमुख मायावती आज बांदा पहुंची। मेडिकल कॉलेज के हेलीपैड से मायावती सीधे जनसभा स्थल पहुंची जहां उनको सुनने आए लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उसके बाद बिना वक्त गवाएं बसपा प्रमुख ने अपने संबोधन की शुरुआत कर दी। तकरीबन 40 मिनट के संबोधन में बसपा सुप्रीमो ने जहां एक तरफ कांग्रेस और सपा पर तीखे हमले किए वही भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

Koo App
साथियों आप उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में जाएंगे तो आपको बसपा सरकार में हुए ठोस विकास कार्य जरूर दिखेंगे। इसलिए अपनी एकमात्र हितैषी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाएं, बी.एस. पी. को जिताएं। #जयभीम #जयभारत #सर्वजन_हिताय #सर्वजन_सुखाय #बहनजी_है_यूपी_की_आस #banda #बांदा #Chitrakoot Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 17 Feb 2022

बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर गुंडे माफिया अराजक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस को गरीब पिछले मजलूम दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर होते हुए मायावती ने भाजपा को जातिवादी व्यवस्था और पूंजीवादियों की सरकार करार दिया और इन सब से बचने का आवाहन किया।

Koo App

अपने संबोधन में मायावती ने कहा के बसपा प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है और सरकार बनी तो पिछली सरकार में जनता को मिल रही सभी सुविधाएं बहाल की जाएगी, गुंडाराज और अराजकता को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा, कानून व्यवस्था का राज होगा, बसपा सरकार किसानों बेरोजगारों और वंचितों के लिए काम करेगी। भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में दलितों मुस्लिमों के साथ ब्राह्मणों का भी बड़ी तादाद में उत्पीड़न हुआ है, महिलाओं के लिए भाजपा सरकार बेहद घातक साबित हुई है, बसपा प्रमुख ने वर्तमान भाजपा और पूर्वर्ती सपा सरकार पर प्रदेश का बंदरबांट करने, विकास के नाम पर दंगे और जाति भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया।

2007 में बनी बसपा सरकार के कामों को याद दिलाते हुए मायावती ने कहा कि बसपा किसी भी चुनाव में कोई घोषणा पत्र नहीं लाती बल्कि बसपा कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है मायावती ने कहा कि 2007 में बनी बसपा सरकार ने चित्रकूट धाम मंडल को डकैतों से पूरी तरह से मुक्त करा दिया और बुंदेलखंड को विकास के रास्ते पर ले गई लेकिन बात की सरकारों ने जनहित की सभी योजनाओं को या तो बंद कर दिया उनकी तरफ से उदासीन रहीं। संबोधन के आखिर में मायावती ने लोगों से पांचवी बार बसपा की सरकार खुद को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया । मायावती को सुनने हजारों की तादाद में भीड़ ने अपनी नेता का हाथ उठा कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button