बहराइच. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज चार जिलों में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी अयोध्या, गोंड़ा, बाराबंकी, बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे । और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मागेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम है। सुबह 11.15 बजे इनायतनगर,मिल्कीपुर,अयोध्या में जनसभा है, दोपहर 12.30 बजे आर.डी कालेज बीकापुर अयोध्या में जनसभा करेंगे, 1.45 बजे गौरा, गोण्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही 3 बजे शिवदाह मोड़ बहराइच में PM के साथ जनसभा करेंगे। वहीं शाम 5 बजे कुर्सी बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी विधानसभा के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है, वहीं 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। बता दें, 5वें चरण में इन श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकुट और प्रयागराज में मतदान होगा। इन जिलों में विधानसभा की 60 सीटों पर वोटिंग होनी है।