फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फर्रुखाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव के ऐसे बयान से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और भाजपा का गठबंधन जीतने जा रहा है इसीलिए वह पुलिस वालों को भी बदतमीज कहते हैं और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से कन्नौज की रैली में पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा बयान दिया गया है। इससे लगता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और भाजपा का गठबंधन जीतने जा रहा है इसीलिए वह पुलिस वालों को भी बदतमीज कहते हैं और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं उनका बयान स्तरहीन है और यह बयान किसी पूर्व मुख्यमंत्री का नहीं हो सकता इस तरह की बयानबाजी केवल गुंडों माफिया और स्थानीय व्यक्ति का ही हो सकता है या फिर दंगाइयों के सरदार का यह बयान हो सकता है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा आज समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है तो उन्होंने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हमला करवाया हमले का बदला प्रदेश की जनता वोट देकर करेगी और साइकिल को पंचर कर बदला लिया जाएगा कुछ लोग एक इलाके को अपनी जागीर समझते थे लेकिन यह जागीर बीजेपी के किले के रूप में तब्दील होने जा रही है यूपी की जनता समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी में बदल देगी जिन लोगों को सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी की चिंता है वह कांग्रेस को वोट दें और जिन लोगों को मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की चिंता हो तो वह उनको वोट दें लेकिन भारतीय जनता पार्टी वालों को वोट सिर्फ वही लोग देंगे जिन्हें अपने बेटे और बेटी की चिंता है प्रदेश में गुंडागर्दी समाप्ति के लिए सुशासन के लिए भाजपा बहुत जरूरी है।