UP Election: अखिलेश पर बरसे केशव, बोले- पुलिसवालों पर ऐसा बयान सिर्फ गुंडों, माफियाओं का हो सकता है…

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फर्रुखाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव के ऐसे बयान से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और भाजपा का गठबंधन जीतने जा रहा है इसीलिए वह पुलिस वालों को भी बदतमीज कहते हैं और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं।

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फर्रुखाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव के ऐसे बयान से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और भाजपा का गठबंधन जीतने जा रहा है इसीलिए वह पुलिस वालों को भी बदतमीज कहते हैं और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं।

Koo App
जनपद फतेहपुर में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। इस जनसभा में उमड़े जनसैलाब का जोश और उत्साह बता रहा है कि 10 मार्च को भाजपा प्रचंड जीत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर एक नया इतिहास लिखने जा रही है। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 17 Feb 2022

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से कन्नौज की रैली में पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा बयान दिया गया है। इससे लगता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और भाजपा का गठबंधन जीतने जा रहा है इसीलिए वह पुलिस वालों को भी बदतमीज कहते हैं और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं उनका बयान स्तरहीन है और यह बयान किसी पूर्व मुख्यमंत्री का नहीं हो सकता इस तरह की बयानबाजी केवल गुंडों माफिया और स्थानीय व्यक्ति का ही हो सकता है या फिर दंगाइयों के सरदार का यह बयान हो सकता है।

Koo App
जनपद फिरोजाबाद के जसराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री मानवेंद्र सिंह लोधी जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि आज भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव में बिजली पहुंच गई है। भाजपा सरकार जहां अपराधियों के लिए खौफ का प्रतीक है, वही गरीबों के लिए पक्के मकान, घर-घर शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 17 Feb 2022

डिप्टी सीएम ने आगे कहा आज समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है तो उन्होंने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हमला करवाया हमले का बदला प्रदेश की जनता वोट देकर करेगी और साइकिल को पंचर कर बदला लिया जाएगा कुछ लोग एक इलाके को अपनी जागीर समझते थे लेकिन यह जागीर बीजेपी के किले के रूप में तब्दील होने जा रही है यूपी की जनता समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी में बदल देगी जिन लोगों को सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी की चिंता है वह कांग्रेस को वोट दें और जिन लोगों को मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की चिंता हो तो वह उनको वोट दें लेकिन भारतीय जनता पार्टी वालों को वोट सिर्फ वही लोग देंगे जिन्हें अपने बेटे और बेटी की चिंता है प्रदेश में गुंडागर्दी समाप्ति के लिए सुशासन के लिए भाजपा बहुत जरूरी है।

Related Articles

Back to top button