UP Election: कासगंज में बोले डिप्टी CM केशव मौर्य- अखिलेश यादव 400 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन 40 भी नहीं बचा पाएंगे…

कासगंज. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कासगंज के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 101 अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशियों के लिए एक विशाल जनसभा संबोधित करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की।

कासगंज. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कासगंज के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 101 अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशियों के लिए एक विशाल जनसभा संबोधित करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है। उन्होंने कहा अगर गुंडों से अपराधियों से बचना है तो कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए।

Koo App
जनपद कासगंज के अमांपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री हरिओम वर्मा जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि पिछले 5 साल में जो कोई सोच ना पाया वो उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। इसीलिए आने वाले मतदान दिवस को अपने वोट के आशीर्वाद से फिर से उत्तर प्रदेश में सुशासन का कमल खिलाइए और भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाइए। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 17 Feb 2022

वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब वोटों की गिनती होगी तब समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्त बादी पार्टी हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा चारों तरफ अखिलेश यादव जी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, केशव ने कहा अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखते हुए कहते हैं फिरोजाबाद हमारी जागीर है मैनपुरी कन्नौज,बदायूं हमारी जागीर है, आप बताइए कि सभी जगह कमल का फूल खिल गया कि नही खिल गया इस बार भी करहल सहित चारों जगह कमल के फूल का चौका लगने जा रहा है, पश्चिम से लेकर पूर्व तक कमल के फूल की आंधी चल रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा गरीब, महिला, हिन्दू मुस्लिम सब एक समान, इसलिए मैं कहना चाहता हूं 100 में 60 हमारा और 40 में बटवारा और बटवारे में भी हमारा, वही डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी 400 सीटों का सपना देख रहे हैं लेकिन यह 40 भी बचा ले तो यह संभव लगता नहीं है।

Related Articles

Back to top button