UP Election: VIP सीटों में शुमार है इटवा विधानसभा सीट, माता प्रसाद पांडे और सतीश द्विवेदी में कांटे की टक्कर

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की सबसे वीआईपी विधानसभा सीट इटवा सीट है। इस बार इटवा विधानसभा क्षेत्र से सपा से माता प्रसाद पांडे जो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष है और भाजपा से योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मैदान में है।

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की सबसे वीआईपी विधानसभा सीट इटवा सीट है। इस बार इटवा विधानसभा क्षेत्र से सपा से माता प्रसाद पांडे जो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष है और भाजपा से योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मैदान में है।

भाजपा प्रत्याशी सतीश द्विवेदी पूरी तरह से अपने क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी में मशगूल है। इन्हीं चुनावी सरगर्मियां के बीच हमारे संवाददाता ने बेसिक शिक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी सतीश द्विवेदी से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।

Koo App
आज मेरे विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के दक्षिणी छोर (तरहर पावर हाउस मैदान) पर आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि मथुरा की मा. सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी जी ने संबोधित किया । मोदी- योगी और सतीश द्विवेदी के समर्थन में उमड़े जनसैलाब के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन का हृदय से आभार। #अबकी_बार_एक_लाख_पार #इटवा_शून्य_से_शिखर_की_ओर BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) 26 Feb 2022

सतीश द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने जिले की इस इटवा विधानसभा में चौमुखी विकास किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो उनके विकास से अछूता हो। और इन्हें विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button