सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की सबसे वीआईपी विधानसभा सीट इटवा सीट है। इस बार इटवा विधानसभा क्षेत्र से सपा से माता प्रसाद पांडे जो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष है और भाजपा से योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मैदान में है।
भाजपा प्रत्याशी सतीश द्विवेदी पूरी तरह से अपने क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी में मशगूल है। इन्हीं चुनावी सरगर्मियां के बीच हमारे संवाददाता ने बेसिक शिक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी सतीश द्विवेदी से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
सतीश द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने जिले की इस इटवा विधानसभा में चौमुखी विकास किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो उनके विकास से अछूता हो। और इन्हें विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है।