UP Election: कई जिलों में ईवीएम खराब, मतदान हुआ बाधित, प्रशासन सही करने में जुटा, मतदाताओं में भारी उत्साह

यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम खराब होने की सूचनाएं आनी शुरू हो गई है।ईवीएम खराब होने की वजह से कई बूथों पर मतदान भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन ईवीएम को सही कराने में जुटा हुआ है। ईवीएम खराब होने की सूचना के बाद भी लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।

इन जिलों में ईवीएम मशीन हुई खराब :

मथुरा

फरह में बूथ संख्या 442 पर ईवीएम खराब

बूथ संख्या 442 पर मतदान बाधित हुआ

ईवीएम मशीन को सही करने में जुटे कर्मचारी

आगरा

एत्मादपुर में 8 वीवीपैट चेंज किए गए

किरावली में 3 वीवीपैट चेंज किए गए

खेरागढ़ में 5 वीवीपैट चेंज किए गए

सदर क्षेत्र में 4 वीवीपैट चेंज किए गए

डीएम आगरा प्रभु एन सिंह ने दी जानकारी

आगरा

वार्ड संख्या 302 में ईवीएम मशीन खराब

ईवीएम खराब होने से देर से शुरू हुआ मतदान

भोला गुलाब चंद इंटर कॉलेज में है वार्ड 302

आगरा

बूथ नम्बर 175 पर ईवीएम मशीन खराब

एसडीएम स्कूल की मशीन खराब

छावनी में मुस्तफा क्वार्टर पोलिंग बूथ का मामला

शामली

वीवी इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब

बूथ नंबर 49-50 की ईवीएम मशीन खराब

मुजफ्फरनगर

सदर विधानसभा में ईवीएम मशीनें खराब

इस्लामिया इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब

मतदान करने आए लोगों का मतदानकर्मी पर आरोप

2 घंटे बाद मतदान करने के लिए आने को कहा

मतदाता बिना वोट डाले घर के लिए निकले

मेरठ

मेरठ में भी EVM मशीन खराब होने की खबर

कैंट में बूथ नंबर 20 पर ईवीएम मशीन खराब

ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित

टेक्निकल डिपार्टमेंट मशीनें चेंज करने में जुटा

Related Articles

Back to top button