उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में भाकियू नेता राकेश टिकैत आज लखनऊ पहुंचे जहां उन्होने किसानों के बारें में बात करते हुए कहा, लोगों को गैस सिलेंडर तो मिला,भरेंगे कैसे? लोग 1000 का सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे।
भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले, सभी किसानों को लेकर बात होनी चाहिए। बीमारी से लोग गांवों में मर रहे हैं। विकास पर कोई काम नहीं हो रहा है। जनता का वोट कैसे मिले इस पर काम हो रहा।
राकेश टिकैत बोले, जनता का वोट कैसे मिले इस पर काम हो रहा है। विकास के लिए सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है। विपक्ष को साथ लेकर पॉलिसी बनानी चाहिए।
टिकैत बोले, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैं आंदोलन वाला व्यक्ति हूं। जो भी सरकार बनेगी उसे आंदोलन से ठीक रखेंगे। किसी भी व्यक्ति और पार्टी से बैर नहीं है।