उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासत तेज हो गई है। वही, आज यूपी में 5वें चरण के चुनाव के लिए नामांकन है। पांचवें चरण के लिए 60 सीटों पर आज नामांकन होगा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी। 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
बता दें, 11 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलेंगे। अफीम कोठी के सभागार में नामांकन होगा। अवध, बुंदेलखंड के 11 जिलों में अधिसूचना जारी होगी। 1 से 8 फरवरी तक नामांकन किया जाएगा। 9 को पत्रों की जांच, 11 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 11 जिलों में 27 फरवरी को होगा मतदान।
वही इससे पहले सोमवार को सपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन कराया। अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई से करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना होने के लिए अखिलेश यादव जिस विजय रथ से पहुंचे उसकी हनुमान मंदिर में पूजा की गई। इसके बाद अखिलेश इस गुलाबी रंग की विजय रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।