UP Election : ओपी राजभर ने जहूराबाद विधानसभा सीट से किया नामांकन, मुख्तार अंसारी को टिकट देने की बात कहा…

गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट उत्तर-प्रदेश की सबसे हाट सीट में शुमार है। क्योंकि यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा गठबंधन से प्रत्याशी हैं। ओमप्रकाश राजभर 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन से चुनाव लड़े थे और इसी सीट से विधायक बने थे। आज ओमप्रकाश राजभर ने नामांकन किया।

नामांकन के दौरान भारत समाचार से खास बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े झूठ बोलने वाले व्यक्ति माननीय नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने सबकुछ बेच दिया।

महंगाई पर बोलते हुए कहा कि 400 का गैस सिलेंडर 1 हजार का कर दिया 50 रुपये का सरसों तेल 200 का कर दिया।हम सरकार बनने के 6 महीने के अंदर जातिवार जनगणना कराएंगे।हम 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे।पुरानी पेंशन की बहाली का भी ओमप्रकाश राजभर ने वादा किया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण में हम 52 सीटें जीत रहे हैं।

मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने पर राजभर कहा कि मुख्तार अंसारी और उनके बेटे दोनों मऊ सदर सीट से नामांकन करेंगे। कौन चुनाव लड़ेगा ये फैसला उनको करना है। राजभर का यह दावा भी है कि गाजीपुर की सातों सीटें वह जीतेंगे और पूर्वांचल में भाजपा को सीटें नहीं मिलने वालीं।

Related Articles

Back to top button