
कानपुर. कानपुर में आज केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के शासन में यहां कट्टा बनता कट्टा चलता था, लेकिन अब यूपी की धरती पर कोई माई का लाल न कट्टा बना सकता है न चला सकता है। अब यहाँ ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी।
सपा पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा ये समाजवादी सिर्फ नाम के समाजवादी है, समाजवाद इनमे कुछ नहीं है गरीबों और मजबूरो की असली समजवादी पीएम मोदी हैं।
कंपपुर के बाबूपुरवा इलाके में छोटे सेन्ट्रल पार्क में बीजेपी की सभा करने पहुंचे रक्षा मंत्री ने सपा को घेरा वही योगी सरकार की तारीफ करते हुए दावा किया अभी तक हुए दोनों दौर के मतदान में 113 सीट के चुनाव में पहले जितनी सीट जीत रहे है। सपा बसपा के समय के माफियाओं के घरों पर यहां के सीएम ने बुल्डोजर की व्यवस्था करा दी है। माफियाओ की जमीन पर बड़े लोगो के नही गरीबो के घर बनेंगे।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा देश का विभाजन नही होना चाहिए था लेकिन हो गया वह अल्पसंख्यक शोषित होते है इसलिए जब मैं ग्रह मंत्री था तो नागरिकता कानून उनके लिए मैनें प्रस्ताव बनाया था लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहाने से कानून नही बन पाया था जिसे अमित शाह ने बहुमत होने पर कानून बनाया।