
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होनी है। जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है। साथ ही सभी प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने काउटिंग के दौरान गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए पत्र में लिखा है कि सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट प्रमाण पत्र मिलने तक काउंटिंग टेबल ना छोड़े, बैलेट और ईवीएम पर कड़ी नजर बनाए रखें। हर काउंटिंग स्थल पर सपा प्रत्याशियों के 2-2 वकील मौजूद रहेंगे।
बता दें, यूपी विधानसभा के चुनाव के सातवें या आखिरी चरण का मतदान कल यानि 7 मार्च को होना है। वहीं 10 मार्च को यूपी चुनाव के फाइनल परिणाम जारी होंगे।